परिवहन विभाग के मुरैना बैरियल पर अवैध बसूली का धंदा जोरो पर
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बने परिवहन विभाग के बैरियल पर रात दिन धुंआधार तरीक़े से अबैध बसूली का काम फल फूल रहा है वहां के जो बैरियल प्रभारी है वह कभी आपको बैठे दिखाई नही देंगे उनका नाम क्या है और काम क्या है यह सिर्फ उन्हीं के दफ्तर के कर्मचारियो को पता है कब बैठते है क्या करते है किसी को नही पता कोई पूछने भी जाये तो साहब बाहर ऐसा बोला जाता है

दरसल आपको बता दे कि यह बैरियल प्रभारी तो है पर आज दिनाक में परिवहन आयुक्त महोदय से भी बड़े है क्यो बड़े है इसकी बजह यह है कि आयुक्त महोदय तो आफिस में भी आते है पर यह प्रभारी तो आपको कभी भी बैठे नही मिलेंगे इसलिए यह उनसे बड़े अधिकारी है

आयुक्त महोदय तो समय सीमा पर सही नियमो का पालन करते है परंतु यह तो इतने बड़े प्रभारी है कि परिवहन के नियमो की खुलेआम धज्जिया उड़ा रहे है

परिवहन विभाग के नियमो को तो प्रभारी जेब मे रखकर घूमते है तभी आफिस में बैठे नही मिलते