ग्वालियर
ग्वालियर के सिरोल क्षेत्र में बने आरटीओ विभाग में आला अधिकारियो ने दलालों को ही अपना हक दे दिया है खुद कोई काम नही करते दल्ले दफतर की सरकारी कुर्सी पर बैठकर खुद अपना काम करते है और मीडिया को जैसे ही इसकी खबर मिलती है तो दल्ले भाग खड़े होते है आरटीओ के आला अधिकारी इतने भर्स्ट है कि उनको दलालों के इलावा कोई दिखता नही है अगर कोई आम आदमी अपना काम कराने जाएगा तो दल्लो से मिलना पड़ेगा और दल्ले उसका काम खुद सरकारी कुर्सी पर बैठकर करेंगे अब देखना यह है कि आरटीओ के आला अधिकारियो पर किस तरह की कार्यवाही होती है