ग्वालियर ब्रेकिंग।
- घनी आबादी के बीच बस्ती में दिखाई दिया जंगली काला तेंदुआ।
- देर रात को आयुर्वेदिक कॉलेज और आमखो पहाड़ी के पास दिखाई दिया काला तेंदुआ।
- वन विभाग ने स्थानीय निवासियों के लिए जारी किया अलर्ट, जगह जगह लगाए तेंदुए को पकड़ने के लिए ट्रेप।
- मौके पर मिले फुट मार्क से तेंदुआ होने की पुष्टि, कैंसर पहाड़ी पर सैर करने वालों को तेंदुआ न मिलने तक न जाने की हिदायत, वन विभाग तेंदुए की तलाश में।