ग्वालियर सवालों के घेरे में घिरते नजर आ रहे है मधु सोलाहपुरकर पड़े पूरी खबर

 


 


ग्वालियर


नगर निगम के इलावा ओर भी भिबाग के जनसंपर्क अधिकारी मधु सोलाहपुरकर पर आरटीआई कार्यकर्ता राकेश सिंह कुशवाह ने लगाये गंभीर आरोप उन्होने कहा की घोटाले से बचने के लिए दस्तावेजो की चोरी की जूठी शिकायत पुलिस थाने में की


दरअसल मधु सोलाहपुरकर वेसे तो नगर निगम के पीआरओ है और लबे समय से यही पर टिके हुए इनकी कई शिकायतें लगाई गई है उसके बाद भी इनका तबादला यहां से नही होता सही मायने से देखा जाए तो इनकी जो भी व्यक्ति शिकायत करता है बह शिकायतों को कचरे के डिब्बे में फैक दिया जाता है क्यो की इनकी  सेटिंग वरिष्ट अधिकारियों से इतनी मजबूत है कि यह वरिष्ट अधिकारी और सोलाहपुरकर साठ गाठ करके सुल्जा लेते है ऐसा ही मामला हम आपको बता दे कि विगत दिनों पहले ग्वालियर के आरटीआई कार्यकर्ता राकेश सिंह कुशवाह द्वारा नगर निगम में एक आरटीआई लगाई थी उस आरटीआई में उन्होंने ग्वालियर जिले के दैनिक अखबारों के विज्ञापनों की जानकारी ओर अखबार के नाम मांगे आरओ राशियो की दर प्रमाणित प्रति मांगी थी और यह जानकारी कुछ दीन में मधु सोलाहपुरकर को देनी थी तो उस से पहले जनसंपर्क भिबाग में चोरी हो गयी आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया की सोलाहपुरकर ने घोटाले से बचने के लिए यह कहानी रची है उन्होंने खाकी इस घोटाले को शिकायत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से करूँगा ओर इस घोटाले की जाँच की मांग करूँगा