ग्वालियर
अपनी मांगों को लेकर पत्रकार बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर,
पत्रकारों पर बिना जांच के दोषपूर्ण एफआईआर की गई है। निमाड़ी पत्रकार की हत्या एवं डबरा ,भितरवार, चीनोर में पत्रकारों पर हुई है पयार के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पत्रकार।
पत्रकार संगठन की मांग पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकदमे वापस लिए जाए।
कोरोना काल में पत्रकारों को अजीब के लिए 30,000 रुपए की सहयोग राशि दी जाए।
पत्रकारों का सरकार की ओर से 1500000 लाख का बीमा कराया जाए। पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून अति शीघ्र सरकार लागू कर।
पत्रकारों को आवासीय योजना का लाभ दिया जाए।
पत्रकारों के अजीबिका के लिए सरकार ठोस नीति बजट में लाए आदि मांगों को लेकर आज से संगठन फूल बाग चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा।