ग्वालियर पहुचे कंप्यूटर बाबा कांग्रेस के क़द्दावर नेता महेश मधुरिया ने किया जोरदार स्वागत पड़े पूरी खबर

ग्वालियर 


उप चुनाव को लेकर अब सादु संत भी  मैदान में उतरने के लिये धीरे धीरे आते जा रहे है कांग्रेस सरकार में राज्य मंत्री रहे कंप्यूटर बाबा आज ग्वालियर पहुचे जिनकी आगवानी काँग्रेस अनुसूचित जाति भिबाग के प्रदेश सयोजक महेश मधुरिया ने चिरवाई नाके पर सेकड़ो की तादात में युवाओं का जत्था लेकर पहुचे ओर फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया बताया जा रहा है कि गोहद 13 विधानसभा से आगामी उप चुनाव में कॉग्रेस पार्टी महेश मधुरिया के हाथ में कमान सोप सकती है मधुरिया पैतीस बर्षो से कांग्रेस पार्टी के एक  निश्ठावान नेता भी माने जाते है उन्होंने अपनी इतने सालों की राजनीति को कायम रखा पार्टी ने उनको जो भी जिम्मेदारियां दी उनका पूर्ण तरीके से पालन किया और हमेसा सर्व समाज को लेकर चलने बाले महेश मधुरिया जो न कि किसी जातिवाद या भेदभाव करते सभी के लिए हमेसा ततपर तैयार रहते है