ग्वालियर कमांड सेंटर ने जारी किया कोरोना आपातकालीन इस्तिथि के लिए नंबर

स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर ने जारी किया कोरोना आपातक़ालीन स्थिति के लिये नम्बर


13 जुलाई 2020/ ग्वालियर - ग्वालियर स्मार्ट सिटी ने कोरोना सम्बंधित किसी भी आपातकाल स्थिति की सूचना हेतु एक नम्बर जारी किया है। यह नम्बर है 0751 2646609 । यदि किसी व्यक्ति को चिकित्सालय सम्बंधित, भर्ती करने हेतु, चिकित्सा सम्बंधित आदि विषयों पर कार्यवाही हेतु सम्पर्क करना है तो वह इस नम्बर पर कॉल कर सकता है।


इसके अलावा अन्य हेल्पलाइन नम्बर व व्हाट्सैप चिकित्सकीय परामर्श सेवा का नम्बर भी उपलब्ध रहेंगे ।