इंसीडेंट कमांडरों के आदेश में आंशिक संशोधन
कोविड-19 के संक्रमण से बचाव, सुरक्षा एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु नगर निगम सीमा एवं ग्रामीण क्षेत्र में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इंसीडेंट कमांडरों की नियुक्ति की है। इंसीडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ-साथ अन्य आवश्यक कार्रवाईयों को भी अंजाम दे रहे हैं।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इंसीडेंट कमांडरों की नियुक्ति में आंशिक संशोधन करते हुए एसडीएम मुरार श्री एच बी शर्मा को केन्टोनमेंट एरिया मुरारइंसीडेंट कमांडरों के आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए एसडीएम मुरार श्री एच बी शर्मा को केन्टोनमेंट एरिया मुरार स्थित वार्ड-1 से 7 तक एवं जोन क्र.-9 मुरार वार्ड क्र.-20, 26, 27 का दायित्व सौंपा है। इसके साथ ही तहसीलदार मुरार श्री नरेशचंद गुप्ता को जोन क्रमांक-10 सैनिक पेट्रोल पम्प से वार्ड क्र.-21, 22 व 23 का इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया है।