ग्वालियर हरसी डेम को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा

 


हरसी जलाशय को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा 


नौकायन का भी बनाया जाए प्रस्ताव 


कलेक्टर ने हरसी से किसानों के लिए पानी छुड़वाया 


 


 ग्वालियर जिले के भितरवार विकासखंड में स्थित हरसी जलाशय को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा। जलाशय में नौकायन प्रारंभ करने के लिये भी कार्ययोजना बनाई जायेगी। वर्ष 1935 में निर्मित हरसी जलाशय के माध्यम से डबरा एवं भितरवार के किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जाता है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को हरसी जलाशय पहुँचकर  जलाशय से किसानों के लिये पानी छोड़ने की कार्रवाई कराई। 


इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री गिरीश साहू, कार्यपालन यंत्री श्री राजेश चतुर्वेदी सहित जल संसाधन विभाग के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 


 कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने हरसी जलाशय का अवलोकन करने के पश्चात कहा कि हरसी जलाशय पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। इसे पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने के साथ-साथ जलाशय में नौकायन का प्रस्ताव भी तैयार किया जाए।