ग्वालियर में घर की राह भटकी 02 वर्षीय अन्नू को डायल-100 एफआरव्ही स्टाफ ने परिजनों से मिलवाया
दिनाँक 23-07-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला ग्वालियर के थाना हजीरा के अंतर्गत काली माता मंदिर के पास 02 साल की एक बच्ची मिली है,जो अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रही है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा सूचना प्राप्ति पर जिला कंट्रोल रूम ग्वालियर एवं थाना हजीरा को सूचित करते हुये डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर तत्काल रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक मुनेन्द्र सिंह और पायलेट राजेश सिंह भदौरिया द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण मे लिया व आसपास में परिजनों की तलाश की तथा उसके परिजन मिलने पर सत्यापन उपरांत बच्ची को उनके सुपुर्द किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ से प्राप्त जानकारी अनुसार 02 वर्षीय बालिका अन्नू पिता अरविंद राठौर जो घर से बाहर खेलते हुये दूर जाकर भटक गई थी जिसे अकेले घूमते हुये देखे जाने पर लोगों द्वारा डायल -100 सेवा को कॉल कर सहायता माँगी । डायल-100 सेवा द्वारा बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।