ग्वालियर चोबीश घंटे मे उप्लब्ध कराई सहायता राशि

24 घंटे में उपलब्ध कराई सहायता राशि


दिनांक 29 जून को उप नगर ग्वालियर स्थितवार्ड क्रमांक 6 के  निवासी पप्पू माझी की बेटी काजल मांझी एवं गौतम बाथम के पुत्र अमन बाथम की डबरा स्थित गिजोरा में नदी में नहाते समय डूबने से असमय मृत्यु हो गई 


कल जब दुखी परिवार के घर पूर्व मंत्री मा.प्रद्युम्न सिंह तोमर जी सात्वना देने पहुंचे तो परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही थी अतः उन्हें सहायता राशि दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया 


आज 24 घण्टे पूर्व ही परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से चार चार लाख रुपए खाते में भेजे