ग्वालियर 10 वी क्लास की छात्रा ने लगाई फाँसी पड़े पूरी ख़बर

सरकार द्वारा परीक्षा में असफल छात्रों को लाख समझाइश के बावजूद छात्र आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। कुछ ऐसा ही ग्वालियर में मामला सामने आया है जिसमें दसवीं बोर्ड में असफल हुई एक छात्रा ने घरवालों के तमाम समझाने के बावजूद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। माधवगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


दरअसल दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम दोपहर 12 बजे ही आया था ।इसमें इंदिरा कॉलोनी सिकंदर कंपू क्षेत्र में रहने वाली 10वीं की छात्रा साक्षी लोहार असफल हो गई थी। फेल होने के बाद छात्रा ने काफी रोना-धोना किया। घर वालों ने उसे समझाया कि भविष्य में और भी मौके आएंगे ।उसे इस तरह से हार नहीं माननी चाहिए ।समझाइश देने के बाद छात्रा साक्षी अपने कमरे में चली गई और वहां छत के कुंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय मृतका की मां बाहर कमरे में सो रही थी जबकि उसके पिता अपनी सराफा दुकान पर मौजूद थे। घर में मौजूद मां ने जब काफी देर तक साक्षी की आवाज नहीं सुनी तो उसने कमरे में जाकर देखा। कमरे में साक्षी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। यह देख कर उसकी मां के होश उड़ गए। घर वालों ने उसे उतारकर होश मे लाने