पुलिस थाना हजीरा जिला ग्वालियर ने वारंटी गिरफ्तारी अभियान में 7 वर्ष पुराने डकैती के प्रकरण का स्थाई वारंटी दबोचा दिनांक 7 /6/20 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री नवग्वालियरनीत भसीन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री पंकज पांडेय व नगर पुलिस अधीक्षक महाराज पुरा ग्वालियर श्री रवि भदौरिया के निर्देशन में वारंटी गिरफ्तारी के अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना हजीरा ग्वालियर टी आई आलोक परिहार के नेतृत्व में पुलिस थाना
ग्वालियर हजीरा थाना पुलिस की कार्यवाही