ग्वालियर ब्रेकिंग तीस हजार का इनामी परमाल सिंह तोमर सोशल मीडिया पर फिर हुआ सक्रिय

ग्वालियर ब्रेकिंग-


- पंकज सिकरवार हत्याकांड का आरोपी परमाल सिंह तोमर फिर आया सोशल मीडिया पर


तीस हजार का इनामी है परमाल सिंह तोमर हत्यारा 


- गैंगस्टर परमाल तोमर ने यू ट्यूब पर डाला दबंगई दिखाता वीडियो, 


- वीडियो में मसले का हल कारतूस करने का गाना और मृतक पंकज सिकरवार का फोटो भी किया अपलोड,


- पंकज सिकरवार की हत्या से संबंधित अखबार की कटिंग भी दिखाई, 


- पुलिस ने पंकज सिकरवार की हत्या के नौ आरोपियों पर रखा था डेढ़ लाख का इनाम,


- चार महीने बाद भी पुलिस नहीं पकड पाई मुख्य सरगना को!